
युवा कवि, आलोचक-संपादक देवेन्द्र कुमार देवेश ने कोसी अंचल (सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों) में जन्मे अथवा यहॉं के निवासी रचनाकारों द्वारा रचित पद्य साहित्य को उसके समालोचनात्मक आकलन के साथ क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित रूप में 'कविता कोसी' शीर्षक से प्रकाशित करने का प्रशंसनीय कार्य किया है। 'कविता कोसी' के अब तक (2009 ई.) पॉंच खंड प्रकाशित हैं, जिनकी प्रकाशक हैं अनीता पंडित प्रत्येक खंड में डॉ. कामेश्वर पंकज द्वारा लिखित समालोचनात्मक आलेख पुस्तक के प्रारंभ में दिया गया है।